Maa Durga Navratri Status images wallpapers

Navratri Status images & wallpapers. Maa Durga Latest images , HD wallpapers (नवरात्री स्टेटस ) & Navratri Wishes for you. Jay maa durga #happyNavratri to everyone, May the day brings you good fortune, health, wealth & prosperity. We provide you best Navratri  Status, Navratri  Quotes, Navratri  HD Wallpaper, Navratri  Messages, Navratri Photos Free Download in Hindi.

नवरात्री के  इस खास त्योहार को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों एवं  रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर शुभकामनाये  दे सकते हैं ।  मां दुर्गा दुश्मनों का नाश करती हैं। और सदाचारियों का उद्धार करती हैं। देवी दुर्गा शक्ति स्वरूपा हैं. इनकी आरधना से इंसान के जीवन पर आने वाले सभी संकट टल जाते हैं।

Nav Durga Status

शत्रु नाश कीजै महारानी। सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥

Jay Bhavani

कितना भी लिखो इसके लिये कम है, सचहै ये कि “माँ” तू है, तो हम है। शुभ नवरात्रि

Happy Navratri

माता रानी वरदान ना देना हमे, बस थोडा सा प्यार देना हमे। 
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,  एक बस यही आशीर्वाद देना हमे।  

Jay Maa Durga

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

Jay Mata Di

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में।  

सुबह सुबह लो मां का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।

मां दुर्गा स्त्रोत

महर्षि व्यास द्वारा लिखा गया मां दुर्गा का यह स्त्रोत कल्याणकारी है. इसका पाठ करने से मनुष्य हर संकट से दूर रहता है मां भगवती की कृपा हमेशा बनी रहती है। 

जय भगवति देवि नमो वरदे जय पापविनाशिनि बहुफलदे।
जय शुम्भनिशुम्भकपालधरे प्रणमामि तु देवि नरार्तिहरे॥1॥

जय चन्द्रदिवाकरनेत्रधरे जय पावकभूषितवक्त्रवरे।
जय भैरवदेहनिलीनपरे जय अन्धकदैत्यविशोषकरे॥2॥

जय महिषविमर्दिनि शूलकरे जय लोकसमस्तकपापहरे।
जय देवि पितामहविष्णुनते जय भास्करशक्रशिरोवनते॥3॥

जय षण्मुखसायुधईशनुते जय सागरगामिनि शम्भुनुते।
जय दु:खदरिद्रविनाशकरे जय पुत्रकलत्रविवृद्धिकरे॥4॥

जय देवि समस्तशरीरधरे जय नाकविदर्शिनि दु:खहरे।
जय व्याधिविनाशिनि मोक्ष करे जय वाञ्छितदायिनि सिद्धिवरे॥5॥

एतद्व्यासकृतं स्तोत्रं य: पठेन्नियत: शुचि:।

गृहे वा शुद्धभावेन प्रीता भगवती सदा॥6॥    

Maa Durga navratri Images

इन नवरात्रों में उपवास अन्न का ही नहीं बल्कि बुरे विचारों का भी करें ।

नवरात्रि या किसी भी अन्य मौके पर मां दुर्गा की कोई भी छवि के दर्शन मात्र से मन प्रसन्न हो उठता है।  माँ दुर्गा के सभी भक्तो के लिए हम उनके स्वरूप की कुछ झलक यहाँ दिखा रहे है , आप डाउनलोड कर सकते है।  जय माँ दुर्गा , जय भवानी। 

For some more images, please suggest us on comment section. We will improve our post as you want. Don’t forget to comment how you think about this post. We also appreciate if you comment some slokas & chants in our post. Please don’t forget to visit our other posts.

7 thoughts on “Maa Durga Navratri Status images wallpapers

  • 09/24/2020 at 11:32 AM
    Permalink

    जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
    होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
    होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
    हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

    जय हो माता रानी!

    Reply
  • 09/25/2020 at 8:21 AM
    Permalink

    बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
    वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

    Reply
  • 09/30/2022 at 1:39 AM
    Permalink

    जय माता दी। अत्यंत सुन्दर संग्रह।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.